संघप्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण दीव मे भी आज कोरोना वेक्सीन के टिकाकरण का कार्य विविध अस्पतालों मे हुआ : मजीद लाधानी


आज देश भर मे कोरोना की वेक्सीन को प्रथम चरण मे देश भर के स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया है पुरे देश मे इस वेक्सीनशन का शुभारंभ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलो से वर्च्युलि किया गया। संघप्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण दीव मे भी आज कोरोना वेक्सीन के टिकाकरण का कार्य विविध अस्पतालों मे हुआ।
(1) दमण मे प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता मे हुऐ कार्यक्रम मे दमण नगरपालिका की अध्यक्षा श्रीमती सोनल बेन पटेल और दमण जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री विकास बाबू पटेल उपस्थित रहे और उनकी उपस्थिति मे दमण के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वेक्सीन दी गई।
(2)दादरा नगर हवेली मे हुऐ टिकाकरण कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली और दमण दीव के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल सिलवासा की रखोली हॉस्पिटल मे उपस्थित रहे, और उनकी उपस्थिति मे कोरोना वेक्सीन का प्रथम टिका स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया।
इस अवसर पर श्री दीपेश टंडेल ने कहा की आज भारत मे विश्व का सबसे बड़ा वेक्सीनेशन का अभ्यान शरू हुआ है दोनों प्रकार की वेक्सीन पूर्णरूप से भारत ने ही बनी है स्वदेशी है।
आज भारत की वेक्सीन की पुरे विश्व मे विश्वासनीयता सबसे ज्यादा है क्योंकि इसका सफलता का रेशियो 97% से ज्यादा है। हमें हमारे देश के वैज्ञानिको और रिसर्च टीम के डॉक्टरों पर गर्व है आज उन्होंने कोरोना वेक्सीन बनाकर देश के लोगो को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया है, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी देश के हर एक नागरिक को मुफ्त मे कोरोना वेक्सीन देने की घोषणा की है, इसके लिये हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते है और देश मे बनायी गई इस स्वदेशी वेक्सीन से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के “आत्मनिर्भर भारत” के सूत्र को हमारे वैज्ञानिको ने शतप्रतिशत साबित किया है। मे प्रदेश के हर एक नागरिक को आश्वस्त करता हुँ की यह कोरोना की वेक्सीन सभी को मुफ्त मे दी जायेगी और प्रदेश के हर एक नागरिक को मिलेगी। इस अवसर पर दीपेश भाई के साथ सिम्पल बेन टंडेल, प्रकाश टंडेल, अजय देशाई, शांतु भाई पुजारी,आशीष ठक्कर, अनिल दीक्षित,सुनील पाटिल वगेरह उपस्थित रहे।
धन्यवाद
मजीद लधानी
प्रवक्ता प्रदेश भाजपा

Leave a comment