તંત્રી : શ્રી મણીલાલ પાર
Thursday, February 21, 2019 | RNI No.DDMUL/2001/5253 | ![]() |
HIV संक्रमण मामला क्यों न CBI को सौंप दिया जाए : गुजरात हाईकोर्ट
editor on Saturday, May 12, 2012 reviews [0]
अहमदाबाद। थैलेसीमिया मेजर पीडि़त 23 बच्चों को एचआईवी संक्रमण होने के मामले की जांच पर गुजरात हाईकोर्ट ने गुरुवार को असंतोष जताया। साथ ही सरकार से पूछा कि क्यों न यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जाए। इतना ही नहीं अदालत ने अगले आदेश तक केस की जांच के सभी दस्तावेज सीलबंद कवर में बंद कर मौजूदा जांच अधिकारी की कस्टडी में सुरक्षित रखने की ताकीद भी की। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश भास्कर भट्टाचार्य एवं जेबी पारडीवाला की पीठ इस मामले में दायर जनहित याचिका की सुनवाई कर रही है।
विशेष जांच अधिकारी शोभा भूतडा ने गुरुवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की है जिस पर पीठ ने असंतोष जताया। दस मिनट रिपोर्ट के अवलोकन के बाद पीठ ने कहा कि जिस तरह से इस केस की जांच हो रही है उससे हमें संतोष नहीं है। हम राज्य सरकार को नोटिस देना चाहते हैं।
मामला जूनागढ़ सिविल अस्पताल के थैलेसीमिया केन्द्र से जुड़ा है। सितंबर-2011 में इस मामले का खुलासा हुआ था कि थैलेसीमिया केन्द्र में आने वाले बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के चलते 23 बच्चे एचआईवी-1 का शिकार हो गए हैं।

अहमदाबाद। थैलेसीमिया मेजर पीडि़त 23 बच्चों को एचआईवी संक्रमण होने के मामले की जांच पर गुजरात हाईकोर्ट ने गुरुवार को असंतोष जताया। साथ ही सरकार से पूछा कि क्यों न यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जाए। इतना ही नहीं अदालत ने अगले आदेश तक केस की जांच के सभी दस्तावेज सीलबंद कवर में बंद कर मौजूदा जांच अधिकारी की कस्टडी में सुरक्षित रखने की ताकीद भी की। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश भास्कर भट्टाचार्य एवं जेबी पारडीवाला की पीठ इस मामले में दायर जनहित याचिका की सुनवाई कर रही है।
विशेष जांच अधिकारी शोभा भूतडा ने गुरुवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की है जिस पर पीठ ने असंतोष जताया। दस मिनट रिपोर्ट के अवलोकन के बाद पीठ ने कहा कि जिस तरह से इस केस की जांच हो रही है उससे हमें संतोष नहीं है। हम राज्य सरकार को नोटिस देना चाहते हैं।
मामला जूनागढ़ सिविल अस्पताल के थैलेसीमिया केन्द्र से जुड़ा है। सितंबर-2011 में इस मामले का खुलासा हुआ था कि थैलेसीमिया केन्द्र में आने वाले बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के चलते 23 बच्चे एचआईवी-1 का शिकार हो गए हैं।
Comments
» Not yet reviewed by any member. You can be the first one to write a review.
Sponsor
VALSAD INDUSTRIES DIRECTORY 2010-11![]() (2nd Edition) with FREE CD Click Here to Buy... |
Useful Link Of Daman |
• Tenders |
• Jobs |
Tourism |
• Beaches |
• Shopping |
|
Miscellaneous |
|
|
|
|
• UIDAI |
Related Articles
No Related News